परीक्षा : भौतिक में 70 और इतिहास में 57 ने नहीं दिया पेपर

Post by: Manju Thakur

इटारसी। माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा बारहवी के विभिन्न विषयों की परीक्षा आज शुक्रवार को जिले के परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न हुई। शुक्रवार को भौतिक, इतिहास, व्यावसायिक अध्ययन, ड्राइंग एवं पेंटिंग, गृह प्रबंध और एलिमेंट आफ साइंस एवं मैथ्स विषय के पेपर हुए।
जिले के सात ब्लाक में भौतिक विषय में नियमित और स्वाध्यायी परीक्षार्थी के तौर पर 4092 में से 4022 परीक्षार्थी शामिल हुए और 70 अनुपस्थित रहे। इनमें नियमित 3749 में से 30 और स्वाध्यायी 343 में से 40 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। गृह प्रबंध विषय में होशंगाबाद, सोहागपुर और केसला ब्लाक में कुल 44 परीक्षार्थी दर्ज थे और सभी परीक्षा देने पहुंचे थे। इतिहास विषय में सात विकासखंड में नियमित 1253 में से 1246 परीक्षार्थी ही पहुंचे, 7 नहीं पहुंचे। इसी तरह से कुल दर्ज स्वाध्यायी परीक्षार्थी 611 में से 561 परीक्षा देने आए और 50 अनुपस्थित रहे। दोनों में 57 परीक्षार्थी पेपर देने नहीं पहुंचे। एलिमेंट आफ साइंस एंड मैथ्स में छह ब्लाक होशंगाबाद, बाबई, पिपरिया, बनखेड़ी, सिवनी मालवा और केसला में नियमित 284 और स्वाध्यायी 38 परीक्षार्थी दर्ज थे नियमित 3 और स्वाध्यायी 4 परीक्षार्थी पेपर देने नहीं पहुंचे थे।
व्यावसायिक अध्ययन का पर्चा देने के लिए कुल 3898 दर्ज संख्या थी जिनमें 33 और स्वाध्यायी 538 दर्ज में 39 मिलाकर कुल 72 अनुपस्थित रहे। ड्राइंग एवं पेंटिंग में एक भी परीक्षार्थी दर्ज नहीं था। आज के पेपरों में कोई भी नकल प्रकरण नहीं बना है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!