भोपाल के किस नेता ने वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर कब्जा किया है

Post by: Manju Thakur

इटारसी। मप्र वक्फ बोर्ड की जिला इकाई ने यहां ईश्वर रेस्टॉरेंट के ईद मिलन समारोह का आयोजन किया। अवसर था ईद मिलन का, लेकिन भोपाल से आए मप्र वक्$फ बोर्ड के चेयरमेन शौकत मोहम्मद खान ने इस मौके पर भी भोपाल के कांग्रेसी विधायक पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भोपाल के इस बड़े नेता ने जो कभी मंत्री भी थे, धार्मिक भूमि पर अतिक्रमण किया है और हम इस पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने आरिफ अकील का नाम लिए बिना कहा कि उन्होंने इस भूमि पर कब्जा किया और इस पर अपना कार्यालय एक बड़े भाग पर संचालित करते हैं, जमीन से मिलने वाला पैसा उनके परिवार के पास जाता है, वक्फ बोर्ड को एक रुपए भी नहीं मिलता है।
ईद मिलन समारोह के मुख्य अतिथि मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह केवल मुस्लिम समाज में नहीं बल्कि हिन्दुओं की भी भूमि पर कब्जे हैं, यह पूरे हिन्दुस्तान की बीमारी है, जिसका इलाज हमें मिलकर करना है। उन्होंने कहा कि इटारसी एक ऐसा शहर है, जहां हिन्दु और मुस्लिमों में कभी झगड़ा नहीं हुआ। कभी कोई विवाद के बाद तनाव की स्थिति बनी है उसे रोड पर लाने की बजाए बैठकर खत्म किया है। उन्होंने नीरज की कविता की पंक्ति इंसान को इंसान बनाया जाए, तू भूखा रहे तो मुझसे भी न खाया जाए, के साथ दोनों धर्म के लोगों से आग्रह किया कि हमें समाज धर्म और राष्ट्र धर्म का निर्वाह करें। यही बातें सारे धर्म भी सिखाते हैं। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष आसिफ खान, अमज़द सहित अनेक लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन हसन नजमी ने और आभार प्रदर्शन संदेश पुरोहित ने किया। कार्यक्रम में भाजपा के नगर अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन, जामा मस्जिद पांचवी लाइन के पेश इमाम, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, सभापति यज्ञदत्त गौर, सांसद प्रतिनिधि मनोज मालवीय सहित अनेक लोग मौजूद थे.

error: Content is protected !!