नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन नर्मदापुरम की श्रीमती वर्षा पटेल को मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की क्रिकेट डेवलपमेंट कमिटी में सदस्य के तौर पर नामित किया है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में महिलाओं के क्रिकेट के विकास हेतु यह समिति कार्य करेगी एवं सभी संभागों में संसाधनों एवं सुविधाओं को उपलब्ध कराने पर कार्य करेगी। श्रीमती वर्षा पटेल विगत 12 वर्षों से नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ की महिला वर्ग की विभिन्न वर्ग की टीमों को तैयार कर रही हैं एवं उनके कोचिंग में बहुत सारी महिला खिलाडिय़ों का प्रदेश की टीमों में चयन हुआ है ।
वर्षा पटेल शारीरिक शिक्षा में मास्टर्स (एम.फिल), बीसीसीआई लेवल वन कोच के रूप में योग्यता प्राप्त करने वाली नर्मदा पुरम की महिला क्रिकेट की एकमात्र कोच हैं। वर्षा पटेल ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी खिलाड़ी और बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय की ऑल इंडिया टीम की कप्तान भी रह चुकी है। इस उपलब्धि पर संभाग क्रिकेट संघ के सभी पदाधिकारी एवं खिलाड़ी वर्ग ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी है।








