इटारसी। चंद्रवंशी निवासी सूरजगंज में रविवार की शाम काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जो देर रात तक चलता रहा। शायर जफर उल्लाह खान ने काव्य निशा का संचालन किया। उपस्थित कवियों ने कौमी एकता विषय पर कविताएं प्रस्तुत कीं। इस अवसर पर हास्य कवि अविनेश चंद्रवंशी, गीतकार रामकिशोर नाविक, गीतकार सुरेशचंद्र जोशी, टीआर चोलकर, सुदेश सलिल, राकेश कीर, मदन बड़कुर तन्हाई, जीवन घावरी, शायर साजिद सिरोंजवी, राजेंद्र भावसार, दीपाली शर्मा, चंद्रभान पवार, सुनील जनौरिया, तरुण तिवारी, अपूर्वा राजपूत, सोनू चौधरी, गुलाब भूमरकर, पवन पाटिल, ममता बाजपेयी, भगवानदास, विनय चौरे, सतीश मेहरा ने काव्य रचना प्रस्तुत की।