भारतीय किसान संघ ने विधानसभा अध्यक्ष से क्या मांगा

इटारसी। भारतीय किसान संघ ने किसानों की समस्याओं पर चिंतन करने के लिए लोकसभा और विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग का एक ज्ञापन विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा को आज यहां रेस्ट हाउस में सौंपा है।
संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है और यहां ज्यादातर किसानों के पुत्र भी निर्वाचित होते हैं, बावजूद इसके किसान एवं खेती विषय पर न तो लोकसभा में और ना ही विधानसभाओं में कोई गंभीर चिंतन होता है। भारतीय किसान संघ ने इस विसंगति को अनिवार्य रूप से समाप्ति हेतु देशव्यापी अभियान के अंतर्गत पूरे देश में लोकसभा एवं विधानसभा के सदस्यों से आग्रह किया है। किसान संघ ने कहा कि इससे पहले भी इस संबंध में ज्ञापन दिए गए थे, उक्त ज्ञापन पर क्या निर्णय लिए गए उससे किसान संघ को अवगत कराया जाए। तहसील होशंगाबाद के अध्यक्ष बलदेव प्रसाद मलैया, डोलरिया तहसील अध्यक्ष ललित चौहान और इटारसी तहसील अध्यक्ष श्रीराम दुबे के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधियों ने विस अध्यक्ष से इस विषय पर गंभीरता से प्रयास करने का निवेदन किया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!