इटारसी। ग्राम बोरतलाई से प्राप्त सूचना के अनुसार स्थानीय निवासी राकेश चौहान ने बताया कि उनके घर के पास बने मंदिर की सीढ़ियों की दरार में एक सांप दिखाई दे रहा है। सूचना मिलते ही वनपरिक्षेत्र अधिकारीअभिषेक शर्मा के निर्देशन में सर्पमित्र अभिजीत यादव तुरंत मौके पर पहुंचे।
मंदिर की सीढ़ियों के भीतर गहराई में छुपे हुए इस सांप की पहचान भारतीय कोबरा (Indian Black Cobra) के रूप में की गई, जो अत्यधिक विषैला और न्यूरोटॉक्सिक प्रजाति है। करीब 3 फीट लंबे इस कोबरा को सावधानीपूर्वक और सुरक्षित तरीके से पकड़कर रेस्क्यू किया गया।
रेस्क्यू के बाद सांप को वन विभाग के नियमानुसार सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़कर पुनर्वासित कर दिया गया। त्वरित कार्रवाई और सतर्कता के लिए ग्रामीणों ने वन विभाग और सर्पमित्र अभिजीत यादव का आभार व्यक्त किया।
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के वन्यजीव विशेषकर विषैले सांप दिखाई देने पर स्वयं जोखिम न लें और तुरंत वन विभाग या सर्पमित्र को सूचना दें।








