इटारसी। रेलवे बोर्ड के एडिशनल मेंबर आफ कामर्स आरडी शर्मा ने आज सुबह यहां रेलवे जंक्शन का निरीक्षण किया इस दौरान सीनियर डीसीएम विनोद तमोरी, स्टेशन अधीक्षक योगेंद्र सिंह बघेल, सीटीआई दीपक जेम्स एवं कामर्शियल विभाग के अन्या स्थायनीय अधिकारी भी उपस्थित थे।
श्री शर्मा ने रेलवे प्लेटफार्म के अलावा यात्री प्रतीक्षालय, बुकिंग आफिस, आरक्षक कार्यालय, आदि का निरीक्षण किया। इसके बाद वे सलकनपुर के लिए रवाना हो गए।