इटारसी। शहर के नेत्र रोगियों के लिए राहत भरी खबर है। चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल तथा ओम आंख जांच केंद्र, इटारसी के संयुक्त तत्वावधान में सिंधी कॉलोनी स्थित केंद्र पर विशेष नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद मरीजों को मोतियाबिंद से मुक्ति दिलाना है।
जांच और निशुल्क ऑपरेशन की सुविधा
ओम आंख जांच केंद्र पर पूरे सप्ताह मरीजों की आंखों की गहन जांच की जा रही है। शिविर में जो मरीज मोतियाबिंद से पीडि़त पाए जाएंगे, उनका चयन निशुल्क ऑपरेशन के लिए किया जाएगा। चयनित मरीजों को 28 दिसंबर रविवार को ऑपरेशन हेतु भेजा जाएगा। मरीजों के लिए अस्पताल तक जाना, वापस आना, दवाइयां, ऑपरेशन और लेंस की सुविधा पूरी तरह निशुल्क रहेगी। आयोजकों ने बताया कि विशेष जांच प्रक्रिया 24, 25, 26 और 27 दिसंबर कुल 4 दिन तक निरंतर चलेगी। जो भी नागरिक इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, वे इन तिथियों में अपनी जांच कराकर ऑपरेशन के लिए अपनी सीट सुरक्षित कर सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड की सुविधा
इस शिविर में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से भी ऑपरेशन की विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें।









