इटारसी। मध्य प्रदेश वॉलीबॉल संघ के तत्वावधान में नरसिंहपुर जिले के श्रीधाम में 27 दिसंबर से आयोजित 72 वीं राज्य स्तरीय सीनियर महिला एवं पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए नर्मदापुरम जिले की टीम रवाना हुई।
प्रतियोगिता के लिए पुरुष वर्ग से सोमेश मिश्रा, पीयूष, आयुष मस्कर और कपिल जाट और महिला वर्ग में पूनम मंसूरिया, अंजलि गोहिया, पूनम केवट, खुशी मंसूरिया, कविता शर्मा, इशाना खान, अनुकृति, तनु शर्मा और जानकी मांझी का चयन किया गया है।
जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष भगवती चौरे, सचिव आशुतोष तिवारी और जल संसाधन विभाग स्पोर्ट क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष बशारत खान सहित अन्य खेल प्रेमियों ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए उनके राष्ट्रीय स्तर पर चयन की कामना की है।








