इटारसी। महिलाओं और बेटियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत 3 जनवरी 2026 को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सिम्स कॅरियर हॉस्पिटल, भोपाल द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग और मुस्कान संस्था, इटारसी के विशेष सहयोग से पुरानी इटारसी स्थित त्रिशला नंदन गार्डन में होगा।
इस शिविर में न केवल महिलाओं और बेटियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा, बल्कि सामान्य रोगों का उपचार भी नि:शुल्क उपलब्ध रहेगा। शिविर में भोपाल के प्रतिष्ठित सिम्स कॅरियर हॉस्पिटल के वरिष्ठ और अनुभवी डॉक्टरों की टीम डॉ. विजय कुमार गुप्ता, वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉ. सरिता अग्रवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रफुल्ल परमारथ: मेडिसिन विशेषज्ञ, डॉ. अनिकेत चौहान हेड एंड नेक/ओरल कैंसर सर्जन, डॉ. अनुपम मालवीय मेडिकल ऑनकोलॉजी विशेषज्ञ, डॉ. नीलेश बनसोडे शिशु रोग विशेषज्ञ सेवायें देंगे। क्षेत्र की अधिक से अधिक महिलाओं और बेटियों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की गई है।









