इटारसी। शहर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में बुधवार दोपहर एक हृदयविदारक हादसा हो गया। यहाँ साफ-सफाई के दौरान फैक्ट्री का भारी-भरकम स्लाइडिंग गेट गिरने से एक महिला कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई।
सिर पर गिरा स्लाइडिंग गेट
जानकारी के अनुसार, सोमलवाडा खुर्द निवासी अंशु पति विजय चमनिया 42 राठी एग्रो प्रॉडक्ट में सफाई का कार्य कर रही थी। झाड़ू लगाने के दौरान अचानक फैक्ट्री का भारी स्लाइडिंग गेट असंतुलित होकर उनके सिर पर गिर गया। हादसे में गंभीर चोट आने के कारण उन्हें तत्काल शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर इटारसी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एएसआई जनक पवार ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।








