इटारसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में देशभर में आयोजित किए जा रहे विराट हिंदू सम्मेलन की श्रृंखला में 11 जनवरी, रविवार को इटारसी की द्वारिका बस्ती का सम्मेलन आयोजित होगा। यह भव्य कार्यक्रम प्रात: 11 बजे से श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर परिसर में होगा।
सम्मेलन की तैयारियों के निमित्त द्वारिका बस्ती के श्री इच्छापूर्ति गणेश मंदिर एवं 13 वीं लाइन स्थित हनुमान मंदिर में भारत माता की आरती की गई। समिति की संयोजक श्रीमती हेमा पुरोहित ने बताया कि इस सम्मेलन में बस्ती के प्रत्येक घर से मातृशक्ति, युवा और बच्चों सहित पूरा हिंदू परिवार सम्मिलित होगा। शहर की चार बस्तियों में सफल आयोजनों के बाद अब द्वारिका बस्ती में इसे लेकर भारी उत्साह है।
इस दौरान सहसंयोजक कीर्ति दुबे, सचिव दीपक बस्तवार, सहसचिव राजेंद्र शर्मा, सहकोषाध्यक्ष मुकेश सोनी, नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख बॉबी बस्तवार, तनिष्क जायसवाल, रेखा वैष्णव, संध्या माहेश्वरी, बीना तिवारी, भारती पांडे, अंजना पटेल, अर्चना मालवीय, नीतिका जैन, निशा पाली सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।








