इटारसी। न्यू यार्ड रेलवे अस्पताल के समीप स्थित नहर की सीमेंट कंक्रीट की दीवारें जर्जर होकर फटने लगी हैं। दीवारों में आई बड़ी-बड़ी दरारों के कारण रोजाना लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। इस लीकेज से नहर का पानी सड़क और आसपास के मैदानों में जमा हो रहा है, जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों का निकलना दूभर हो गया है।
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि तवा परियोजना विभाग द्वारा नहर के रखरखाव की अनदेखी की जा रही है। यह समस्या हर साल रबी सीजन के दौरान सामने आती है, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। बहते पानी के कारण जहां एक ओर जलभराव की समस्या बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर टेल क्षेत्र के किसानों को पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है। रहवासियों ने विभाग से तत्काल दीवार की मरम्मत कराने की मांग की है।








