नर्मदापुरम। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण एवं मार्गदर्शन शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ कलेक्टर एवं रेडक्रॉस अध्यक्ष सुश्री सोनिया मीना ने स्वयं अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर किया। इस दौरान कुल 107 अधिकारी-कर्मचारियों की सेहत जांची गई।
मानसिक स्वास्थ्य पर रहा विशेष जोर
बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर सोनिया मीना ने कहा कि वर्तमान में मोबाइल के बढ़ते उपयोग से मानसिक तनाव बढ़ रहा है। उन्होंने अनुशासित जीवनशैली और बेहतर प्रबंधन के जरिए इसे दूर करने पर जोर दिया। शिविर में आर्ट ऑफ लिविंग के विशेषज्ञों ने योग, प्राणायाम और ध्यान के माध्यम से तनाव प्रबंधन के गुर सिखाए। साथ ही बच्चों में बढ़ते अवसाद को रोकने के लिए अभिभावकों की काउंसलिंग की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई।
विस्तारित होगी रेडक्रॉस की गतिविधियां
कलेक्टर ने नवगठित रेडक्रॉस टीम की ऊर्जा की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले समय में जिले के विभिन्न स्थानों पर बड़े अस्पतालों के साथ टाई-अप कर विशेष जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर में एडीएम राजीव रंजन पांडे, अपर कलेक्टर अनिल जैन, पीयूष शर्मा, और रेडक्रॉस सचिव हर्षल काबरे सहित चिकित्सक एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।







