नर्मदापुरम। स्थानीय एसएनजी ग्राउंड में शुक्रवार को चल रहे विधायक कप 2026 सीजन-1 के अंतर्गत पुलिस टीम और पत्रकार इलेवन के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। मुकाबले में पुलिस टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन पत्रकार इलेवन की सधी हुई और घातक गेंदबाजी के सामने पुलिस टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी और निर्धारित ओवरों में 80 रन ही बना पाई।
81 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार इलेवन की टीम ने संतुलित बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट शेष रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया। मैच में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए पत्रकार इलेवन के कप्तान पीताम्बर जोशी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।विधायक कप टूर्नामेंट के आयोजक राकेश रघुवंशी और विक्की शिवहरे ने दोनों टीमों के खेल की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस और पत्रकार इलेवन ने खेल भावना के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया।
पत्रकार इलेवन की धारदार गेंदबाजी ने पुलिस टीम के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया, जिससे मुकाबला रोमांचक बना रहा। पत्रकार 11 से पीतांबर जोशी, सुरेन्द्र सिंह अरोरा, अतुल तिवारी, पंकज शुक्ला, दुर्गेश राजपूत, राज मालवीय, सुमित शर्मा, रुद्र प्रताप सिंह, विपिन महंत,बसंत माझी, राकेश रघुवंशी, मेराज अली, उमेश कहार, श्रेयस पांडे एवं पुलिस 11 के कप्तान सुनील साहू मौजूद रहे। दोनों टीमों को आयोजन समिति के अध्यक्ष वैभव शर्मा ने सम्मानित किया ।








