इटारसी। नगर के वार्ड 12 में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के दौरान बीएलओ की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। सूची में कई मृत व्यक्तियों के नाम शामिल किए जाने के विरोध में नगर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष कन्हैया गोस्वामी के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। कांग्रेस का आरोप है कि मृत व्यक्तियों के नाम सूची में जोडऩा लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है, जो आगामी चुनावों की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करता है।
कांग्रेस ने लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ तत्काल सख्त कदम उठाने और मतदाता सूची से मृतकों के नाम हटाकर उसे अविलंब शुद्ध करने सहित पूरे प्रकरण की जांच कर जवाबदेही तय करने की मांग की।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद रजनीकांत सोनकर, चंदू दुबे, अतुल तिवारी, अनिल रैकवार, सोनू बकोरिया, पिंकी शर्मा, अनूप काचले सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।








