इटारसी। नागपुर आउटर के पास मिली युवती की मर्डर मिस्ट्री पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। 4 जनवरी को हुई इस वारदात के बाद से ही पुलिस प्रयास कर रही है। अब जांच को नई दिशा देने के लिए सोशल मीडिया की ताकत का सहारा लिया गया है।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की मदद
सिटी पुलिस ने शहर के प्रमुख सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स दिलीप वैष्णव और योगेश दुंधवी को थाने बुलाकर उनके एकाउंट्स से आरोपी के फोटो और वीडियो अपलोड कराए हैं। दिलीप वैष्णव के इंस्टाग्राम पर 3.32 लाख फॉलोअर्स हैं। योगेश दुंधवी की पहुंच भी लाखों लोगों तक है।
पुलिस का मानना है कि चूंकि आरोपी स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है, इसलिए सोशल मीडिया के जरिए उसकी पहचान देश के किसी भी हिस्से में हो सकती है।
अब तक की जांच, क्यों अटकी है पुलिस?
पुलिस ने इस केस के हर पहलू को खंगाला है, लेकिन आरोपी की चालाकी जांच में बाधा बन रही है। जानकारी मिली है कि 4 जनवरी को युवक और युवती एक ट्रैक्टर से शहर में आए थे। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को ढूंढ निकाला, लेकिन उससे कोई विशेष सुराग हाथ नहीं लगा। आरोपी युवती को पैदल ही रेलवे स्टेशन से घटनास्थल तक ले गया। पैदल जाने के कारण किसी ऑटो या रिक्शा चालक से भी पुलिस को कोई मदद नहीं मिल सकी। दोनों किसी भी होटल या लॉज में नहीं रुके, जिससे उनकी पहचान का कोई लिखित रिकॉर्ड या आईडी पुलिस को नहीं मिल पाया है। रेलवे स्टेशन के आसपास एक समय में लाखों मोबाइल सक्रिय रहते हैं, इसलिए टावर डंप डेटा से संदिग्ध नंबरों को फिल्टर करना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।
एक क्लू का इंतजार : टीआई गौरव बुंदेला
नगर निरीक्षक गौरव बुंदेला के अनुसार, पुलिस की पूरी टीम का फोकस इसी केस पर है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से एक अंधा कत्ल है, लेकिन हमारी टीम तकनीकी पहलुओं और जमीनी मुखबिरों की मदद से जांच में जुटी है। युवक या युवती की पहचान से जुड़ा एक भी सुराग हाथ लगते ही पूरा मामला साफ हो जाएगा।
वारदात का घटनाक्रम एक नजर में
- 4 जनवरी : युवक और युवती का इटारसी आगमन।
- सीसीटीवी फुटेज : रेलवे स्टेशन पर दोनों की आखिरी बार साथ देखी गई तस्वीर।
- हत्या : उसी रात आरोपी ने युवती को सुनसान इलाके में ले जाकर सिर कुचलकर मार दिया।
- सोशल मीडिया अभियान: सुराग न मिलने पर पुलिस ने अब इन्फ्लुएंसर्स के जरिए तलाश तेज की।
इनका कहना है….
यदि आप किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या सीसीटीवी में दिख रहे युवक को पहचानते हैं, तो तुरंत इटारसी पुलिस को सूचित करें। आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।
गौरव सिंह बुंदेला, टीआई








