इटारसी। मध्य प्रदेश मुस्लिम विकास परिषद ने अपनी जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए समाजसेवी असलम भारती को नर्मदापुरम का जिला सचिव नियुक्त किया है। यह नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद माहिर, जिला अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अथर खान एवं जिला उपाध्यक्ष इमाम शाह की अनुशंसा पर की गई है।
बता दें कि असलम भारती लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं। उन्हें एक कुशल वक्ता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाले व्यक्तित्व के रूप में जाना जाता है। उनकी सक्रियता और समाज उत्थान के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए परिषद ने उन्हें यह नई जिम्मेदारी सौंपी है। भारती की इस नियुक्ति पर समाज के गणमान्य नागरिकों और उनके समर्थकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।








