इटारसी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिलीप यादव ने संगठन का विस्तार करते हुए इटारसी के युवा नेता शिवम मेहरा को नर्मदापुरम जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।
अपनी नियुक्ति के पश्चात शिवम मेहरा ने नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी से शिष्टाचार भेंट कर संगठन की सामाजिक गतिविधियों और भावी योजनाओं से अवगत कराया। सांसद ने संगठन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए मेहरा को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
इस दौरान शिवम मेहरा ने सांसद को आगामी जिला कार्यकारिणी गठन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण भी दिया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा कि फाउंडेशन जिले में सामाजिक, शैक्षणिक और जनहित के कार्यों को मजबूती से आगे बढ़ाएगा।








