नर्मदापुरम। पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा के मार्गदर्शन में जिले भर में अपराधियों के खिलाफ व्यापक अभियान छेड़ा गया है। 10 जनवरी की रात चलाए गए कांबिंग गश्त अभियान के दौरान पुलिस ने 122 फरार वारंटियों को धर दबोचा। देर रात तक चली इस कार्रवाई से जिले के गुंडे-बदमाशों और संदिग्धों में हड़कंप मच गया।
अनुभागवार गिरफ्तारी
- इटारसी अनुभाग : इटारसी पुलिस ने 17, पथरौटा ने 07, केसला ने 05 और रामपुर पुलिस ने 02 वारंटी पकड़े।
- नर्मदापुरम अनुभाग : कोतवाली और देहात थाना पुलिस ने 11-11 वारंटियों को तामील कराया।
- सिवनी मालवा अनुभाग : सिवनी मालवा 06, डोलरिया 08 और शिवपुर 04 की टीम ने कार्रवाई की।
- सोहागपुर व पिपरिया : माखन नगर ने सर्वाधिक 18, सोहागपुर ने 15, पिपरिया क्षेत्र से कुल 18 वारंटी गिरफ्तार किए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन में सभी थाना प्रभारियों ने अलग-अलग टीमें बनाकर इस सर्चिंग अभियान को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, इस तरह की औचक चेकिंग और कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।








