इटारसी। भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय सुखतवा में स्वामी विवेकानंद जयंती सेवा सप्ताहांंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। रेडक्रॉस सोसाइटी, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं बाल संरक्षण क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को सामाजिक उत्तरदायित्वों और बुजुर्गों के अनुभवों से जोडऩा था।
आदर्शों को नमन और बाल संरक्षण की सीख
प्राचार्य डॉ. नीता राजपूत के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, स्वामी विवेकानंद और भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर बाल संरक्षण क्लब की सदस्य शिवानी धुर्वे, माया धुर्वे और मोनिका बामने ने विद्यार्थियों को बाल अधिकारों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी संकट की स्थिति में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना दी जा सकती है, जहां शिकायतकर्ता का नाम पूरी तरह गुप्त रखा जाता है।
बुजुर्गों के अनुभवों से मिली जीवन की सीख
मुख्य अतिथि वृद्धजन छन्नू लाल साहू और मोहन मालवी को महाविद्यालय परिवार ने शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने युवाओं को संयमित और नियमित जीवन जीने का मंत्र दिया। डॉ. प्रवीण कुशवाहा ने अपने उद्बोधन में कहा कि बुजुर्गों की सलाह जीवन के कठिन समय में हमारा सटीक मार्गदर्शन करती है।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राधा आशीष पांडे के कुशल संचालन में हुए इस आयोजन में सुश्री जोसलिन कुजूर, डॉ. हिमांशु चौरसिया, कामधेनु पठोदिया, डॉ. सतीश ठाकरे, डॉ. महेंद्र चौधरी और श्रीमती संध्या उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन डॉ. प्रवीण कुशवाहा ने किया।








