इटारसी। सनातन संस्कारों और सामाजिक एकता को समर्पित सनाढ्य ब्राह्मण सभा का 29 वां स्थापना दिवस साईं कृपा मैरिज गार्डन में हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान करने के साथ-साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।
वरिष्ठों की उपस्थिति और सरस्वती वंदन
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन और वंदना से हुआ, जिसे रश्मि मिश्रा, अस्मिता मिश्रा, विजयलक्ष्मी मिश्रा और नेहा बुधौलिया ने प्रस्तुत किया। मंच पर सभा के वरिष्ठ पदाधिकारी गोविंद प्रसाद दीक्षित, जेपी शर्मा, राजकुमार दुबे, दिनेश दुबे, संगीता शर्मा और मुकेश पाराशर मंचासीन रहे। सचिव घनश्याम शर्मा ने स्वागत भाषण दिया, जबकि सुनील मिश्रा ने सभा की गतिविधियों और शिवनारायण बुधोलिया ने वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
प्रतिभाओं का सम्मान
सभा के स्थापना दिवस पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज के 33 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया इसमें नर्सरी से कक्षा 12वीं तक 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गूंजा सभागार
महिला सभा के तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक सत्र में बच्चों और महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
- बांसुरी वादन : अदिश्री शर्मा की मधुर तानों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
- नृत्य व गायन : प्रज्ञा राजोरिया, आराध्या मिश्रा, प्रतिष्ठा शर्मा, ओम मिश्रा, आकृति और अमन शर्मा ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए।
वहीं, मंगल ढिमोले, आशू मिश्रा, रौनक मिश्रा और विजयलक्ष्मी के गीतों ने खूब तालियां बटोरीं। सोमनाथ शर्मा की कविता और समाज की अन्य महिलाओं की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम का संचालन राजकुमार दुबे ने किया और आभार केके शर्मा ने व्यक्त किया। इस आयोजन को सफल बनाने में सुनील मिश्रा, मुकेश मिश्रा, कार्तिक बुधौलिया, शोभना शर्मा, रश्मि मिश्रा, कल्पना पाराशर और नेहा बुधौलिया का विशेष योगदान रहा।








