नर्मदापुरम। गुप्ता ग्रांउड पर नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सांसद कप अंडर-19 इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में तीसरा मैच सरवाइट स्कूल नर्मदापुरम और स्प्रिंगडेल स्कूल नर्मदापुरम के बीच खेला गया। नर्मदा पुरम संभाग क्रिकेट संघ के मानसेवी सचिव श्री प्रदीप तोमर ने बताया कि स्कूल के नए प्रतिभावान बच्चों में खेलों को प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें तीसरा मुकाबला सरवाइव स्कूल एवं स्प्रिगडले स्कूल के मध्य खेला गया।
सरव्हाइट स्कूल ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया वही बल्लेबाजी करने आई स्प्रिगडेल्स स्कूल की टीम निर्धारित 25 ओवर के मुकाबले में 18वे ओवर में ही 111 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें सर्वाधिक 28 रन दक्ष चौरे ने बनाए। सर व्हाइट स्कूल की ओर से अरमान ने तीन अभिराज ने तीन और शौर्य एवं वंश ने दो-दो विकेट हासिल किए। 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरव्हाइट स्कूल की टीम ने अथर्व बजाज के 41 और शिवांश के 29 रनों की पारी की बदौलत मैच को 12वे ओवर में चार विकेट से जीतने में सफलता प्राप्त की।
स्प्रिगडेल्स स्कूल की ओर से दक्ष चौरे ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए। मैच में अंपायर विशाल शर्मा और गणेश एवं स्कोरर की भूमिका आकाश चौर ने निभाई। इस अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर योगेश परसाई,दिलीप नामदेव, संजय यदुवंशी ,शैलेंद्र पवार सहित ग्राउंड स्टाफ मौजूद रहा।









