सिवनी मालवा। स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती के अवसर पर शासकीय कुसुम महाविद्यालय में विधिक जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित न्यायाधीश सुश्री अंजलि अग्रवाल ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा और सामाजिक नियमों के प्रति जागरूक किया।
साइबर क्राइम और युवा पीढ़ी
न्यायाधीश अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के कारण अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे मोबाइल का सीमित उपयोग करें और अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें। उन्होंन पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह और दहेज अधिनियम जैसी महत्वपूर्ण विधिक जानकारियों से भी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।
सुरक्षा और पर्यावरण का संदेश
यातायात सुरक्षा : न्यायाधीश ने वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग पर जोर दिया।
नशा मुक्ति : उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर सद्विचारों को अपनाने की प्रेरणा दी।
स्वामी विवेकानंद का आदर्श : उन्होंने कहा कि विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। उनके पदचिह्नों पर चलकर ही हम एक स्वस्थ समाज और शुद्ध पर्यावरण का निर्माण कर सकते हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एके यादव, सुनील सोनी, नवनीत सोनारे सहित महाविद्यालय के अन्य शिक्षक व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।








