इटारसी। बैतूल मार्ग पर पथरोटा और इटारसी थाने की सीमा पर स्थित तवा नहर में आज एक ऑटो रिक्शा गिरने की घटना चर्चा का विषय बनी रही। नहर में ऑटो गिरने के बाद किसी युवक के बह जाने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस अभी इस मामले में आधिकारिक पुष्टि करने से बच रही है।
पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद
इटारसी टीआई गौरव सिंह बुंदेला के अनुसार, यह घटना बीती रात करीब 12 बजे की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ऑटो चालक रितिक का कुछ लोगों से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। रात में ये सभी लोग पैसे के काम से कहीं जा रहे थे, तभी ऑटो के भीतर ही उनमें कहासुनी और विवाद शुरू हो गया। विवाद के चलते ऑटो अनियंत्रित होकर सीधे नहर में जा गिरा।
पुलिस करा रही सर्चिंग
घटना को लेकर मौके पर विरोधाभासी बातें सामने आ रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि ऑटो सवार एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया है। पुलिस का कहना है कि रात में ही ऑटो सवार अन्य लोग सुरक्षित बाहर निकल आए थे। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संबंधित युवक भी तैरकर बाहर आ गया था। टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि जब तक कोई शव बरामद नहीं होता या कोई पुख्ता सबूत नहीं मिलता, तब तक किसी के डूबने की पुष्टि करना जल्दबाजी होगी। फिर भी, जनचर्चा और सुरक्षा के लिहाज से पुलिस द्वारा नहर में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सके।









