इटारसी। श्रीकृष्ण बस्ती स्थित पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में आगामी 28 जनवरी को आयोजित होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। बुधवार को मंदिर परिसर में विधिवत भूमिपूजन के साथ कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया।
आयोजन समिति के सदस्यों ने सबसे पहले भगवान पशुपतिनाथ को सम्मेलन का प्रथम निमंत्रण पत्र अर्पित किया, जिसके बाद आमंत्रण पत्रों का वितरण शुरू हुआ।नगर संयोजक मेजर डॉ. पीएम पहाड़िया ने बताया कि 28 जनवरी को कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ होगी। यह यात्रा पुराने जबलपुर गेट (बंगलिया) स्थित मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर पशुपतिनाथ धाम पहुंचेगी।
भूमिपूजन के दौरान सह संयोजक मनोज राय, नगर प्रचारक जितेंद्र सरयाम, मेहरबान सिंह चौहान, ममता मालवीय, राजकुमार बाबरिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। पदाधिकारियों ने क्षेत्र के नागरिकों से इस सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।









