प्रमोद गुप्ता सारणी से
सारनी। घोड़ाडोंगरी ब्लाक से बारह किलोमीटर के अंतर्गत आने वाले सिवनपाठ पंचायत को छत्तरपुर पंचायत से जोडऩे वाली पगडंडी मार्ग और पुलिया इन दिनों जानलेवा साबित हो रही है। दोनों पंचायत के अंतर्गत लगभग डेढ़ दर्जन गांव के लोग आवागमन करते है। लेकिन मार्ग संकरा होने के कारण साइकल और मोटरसाइकल चालक गिरकर कई बार घायल भी हो चुके हं। जिसे देखते हुए कई बार जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी को दोनों पंचायत के सरपंच, सचिव के माध्यम से नई पुलिया निर्माण करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन इस ओर ध्यान नही दिया गया है। छतरपुर पंचायत के समाजसेवी सुनील सरयाम ने बताया कि सीवनपाट, छतरपुर पंचायत के अलावा पुर्नवास कैम्प चोपना के लगभग दस गांव से अधिक के लोग इस मार्ग से प्रतिदिन आवागमन करते है। कई बार तो ऐसी स्थिति निर्मित हो जाती है कि संकरी पुलिया होने की वजह से मोटरसाइकल चालक गिरकर गंभीर रूप से घायल तक हो चुके है। ऐसी स्थिति को देखते हुए दोनों पंचायत के दर्जन भर गांववासियों ने पुलिया निर्माण की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि जल्द ही इस समस्या को लेकर जिला कलेक्टर से मुलाकात करके पुलिया निर्माण करने की मांग की जाएगी।
इस पुलिया पर हो चुके हैं दर्जनों हादसे
For Feedback - info[@]narmadanchal.com








