इटारसी। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रतिनिधियों ने एमजीएम कालेज के प्राचार्य को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम एक ज्ञापन देकर प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की है। एनएसयूआई का कहना है कि 2011-12 से कालेजों में छात्रसंघ चुनाव नहीं होने से छात्र अपने प्रतिनिधि खो चुके हैं और कालेजों में प्रोफेसर्स की मनमानी चल रही है, अत: इस सत्र में छात्रसंघ चुनाव कराए जाएं।
छात्र संगठन के प्रतिनिधियों ने कहा कि छात्र संघ चुनाव कराए जाएं ताकि छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी एवं कालेज प्रबंधन की मनमान से निजात मिल सके और चुने हुए प्रतिनिधियों के माध्यम से विद्यार्थी अपनी बात विश्वविद्यालय तक पहुंचा सकें। छात्र नेताओं ने कहा कि वर्तमान सत्र में छात्रसंघ चुनाव कराए जाएं अन्यथा एनएसयूआई द्वारा आंदोलन किया जाएगा।