जानिए कलेक्टर के सामने आए डंपर तो उन्होंने क्या किया

Post by: Manju Thakur

सचिन शुक्ला/मनोज मिश्रा
शाहपुर(बैतूल)। रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे दो डंपरों को बैतूल कलेक्टर शंशाक मिश्रा ने पकड़कर राजस्व अधिकारियों के सुपुर्द किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह 10 बजे चोपना क्षेत्र के दौरे पर निकले कलेक्टर शशांक मिश्रा ने शाहपुर क्षेत्र के सोहागपुर ढाना ग्राम के समीप चोपना की ओर से आ रहे दो डंपरों को रोककर रायल्टी ना पाये जाने पर शाहपुर तहसीलदार आरएस मेहरा को तत्काल मौके पर बुलाकर डंपर सुपुर्द किये। पकड़े गये डंपरों पर कार्यवाही के लिये खनिज विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई है। बताया जाता है पकड़े गये डंपरों से चोपना क्षेत्र के बांसपुर ग्राम की नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर बैतूल परिवहन किया जा रहा था। कार्यवाही के लिये खनिज अधिकारी अशोक नागले ने शाहपुर थाने पहुंचकर खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!