इटारसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर जैन समाज जनता कफ्र्यू का पालन करेगा। समाज के वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक जैन ने सभी सामाजिक सदस्यों से निवेदन किया है कि वे जनता कफ्र्यू का पालन करें और 22 मार्च, रविवार को सुबह जल्दी मंदिर से अपने आध्यात्मिक कर्म निबटाने के बाद वापस अपने घर पहुंचें।
श्री जैन ने कहा कि सभी सामाजिक बंधु समाज हित, देश हित में, प्रधानमंत्री की अपील को दृष्टिगत रखते हुये और स्वयं के निर्णय को सर्वोपरि रखते हुए रविवार 22 मार्च 2020 को प्रात: 7 बजे के पूर्व सभी श्रावक सभी मंदिर में अभिषेक पूजन एवं दर्शन उपरांत अपने निवास पहुंचकर कर अपने-अपने निवास स्थान पर ही रहेेंगे।
उन्होंने समाज से आग्रह किया है कि रात 9 बजे के पश्चात मंदिर में आरती करें। उक्त निर्णय अपने स्वयं के हित के लिए समाज के हित के लिए एवं देश हित के लिए किया जा रहा है लिहाजा रविवार प्रात: 7 के बाद मंदिर के पट बंद कर दिये जाएं।