एनसीसी यूनिट की शॉर्ट फिल्म प्रथम

एनसीसी यूनिट की शॉर्ट फिल्म प्रथम

इटारसी। 13 मप्र बटालियन होशंगाबाद की यूनिट शासकीय एमजीएम कालेज की राष्ट्रीय केडेट कोर बालक एवं बालिका इकाई द्वारा स्वच्छता पर आधारित ”स्वच्छ भारत से स्वच्छ सिद्धि के तारतम्य में स्वच्छ भारत मिशन चलाया गया। दिल्ली निदेशालय द्वारा ‘स्वच्छ भारत से स्वच्छ सिद्धि कार्यक्रम में ‘स्वच्छ भारत के लिए मैं क्या कर सकता हूं विषय पर निबंध प्रतियोगिता, ‘भारत को साफ करने के लिए मेरा योगदान विषय शॉर्ट डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म तथा मेरे सपनों का स्वच्छ भारत विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता करायी। मेजर शुक्ल ने बताया कि ‘भारत को साफ करने के लिए मेरा योगदान विषय पर कालेज एनसीसी यूनिट ने शॉर्ट डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म 3 मिनट की बनाई जिसे 13 मप्र बटालियन होशंगाबाद भेजा, जो चयनित होकर मप्र एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय भोपाल में प्रस्तुत र्की। यहां से चयनित कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पद्र्धा के लिए एनसीसी महानिदेशालय नई दिल्ली भेजा जहां पर पूरे दश के 17 निदेशालयों से शॉर्ट डॉक्यूमेन्ट्री फिल्में प्रतिस्पद्र्धा के लिए आइ थी। इसमें एमजीएम यूनिट की फिल्म को राष्ट्रीय प्रतिस्पद्र्धा में प्रथम स्थान मिला। सभी प्रतिभागी केडेट्स को 2 अक्टूबर को भोपाल में गांधी जयंती समारोह में पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा।
डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म के लिए ग्राम सनखेड़ा गई जहां स्वच्छता अभियान के दौरान देखा कि हैंडपंप पर पानी भरती महिलाएं, पानी पीते बच्चे, फैली गंदगी तथा पानी चारों ओर फैला हुआ है। जिससे सभी के मन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान का विचार आया। केडेट्स ने स्वच्छता अभियान चलाया और इसको देखकर गांववासी प्रेरित हुए और सभी ने स्वच्छता में सहभागिता की। शॉर्ट डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म में मुख्य किरदार सीनियर अंडर ऑफिसर शालिनी सैनी ने निभाया, साथ ही सीनियर अंडर ऑफिसर अंकित चौरे, केडेट रोहित सिंह, मनी कैथवास, योगेश प्रसाद, कोमल सिंह सोलंकी, केडेट निधि मीना, प्रिया पठोदिया, निकिता बिल्लौरे, परवीन शेख तथा सादिया बानो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!