अब व्यापार में भी भूमिका निभायगा कुर्मी समाज

अब व्यापार में भी भूमिका निभायगा कुर्मी समाज

जिला कार्यकारिणी की पहली बैठक में विचार विमर्श
इटारसी। कुर्मी क्षत्रिय समाज के लोग अब कृषि कार्य के साथ ही व्यवसायिक क्षेत्र में भी अपनी अग्रणी भूमिका निभाकर आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर होंगे। यह चिंतन जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज संगठन की जिला कार्यकारिणी की पहली बैठक में लिया।
समाज संगठन के प्रवक्ता गिरीश पटेल ने बताया कि नवगठित जिला कार्यकारिणी की यह पहली बैठक सरदार वल्लभ भाई पटेल भवन पुरानी इटारसी में हुई। भारत रत्न सरदार पटेल के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात समाज के अध्यक्ष एवं शिक्षाविद एनपी चिमानिया ने कहा कि आधुनिक परिवर्तन के इस दौर में अब हमें भी सामाजिक परंपराओं में रचनात्मक परिवर्तन करना होगा। वरिष्ठ नेता शंभू दयाल पटेल ने कहा कि अब समय आ गया है कि हमारा समाज कृषि कार्य के साथ ही उन्नत व्यवसाय भी करें। पूर्व जिला पंचायत सदस्य चन्द्रगोपाल मलैया ने कहा कि सामाजिक विवाह सम्मेलन के साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में भी हमें रचनात्मक कार्य करना होगा। संरक्षक रामकिशोर चिमानिया ने कहा कि अब कुर्मी समाज की राजनीति दशा को मजबूत करना होगा। जिला पंचायत सदस्य विजय बाबू चौधरी एवं बीएसपी नेता मधु पटेल ने भी कहा कि राजनैतिक दलों के समक्ष हमें अपनी बहुसंख्यक एकता की शक्ति का प्रदर्शन करना होगा। इटारसी नपा उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, पार्षद यज्ञदत्त गौर, भाजपा जिला महामंत्री बहादुर चौधरी, कांग्रेस नेता मोहन झलिया एवं पीसी रावत ने भी विचार रखे। अध्यक्ष एनपी चिमानिया के नेतृत्व में सरदार पटेल की जयंती मनाने का निर्णय लिया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्त पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। संचालन सचिव सुरेश चिमानिया एवं कोषाध्यक्ष एसआर पटेल एवं प्रचार सचिव अनिल वर्मा ने, आभार प्रदर्शन रिटायर्ड पशु चिकित्सक डॉ. केके पटेल ने व्यक्त किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!