इटारसी। केन्द्रीय विद्यालय क्र. 2 सी.पी.ई. में 48 वी राष्ट्रीय खेल कबड्डी अंडर 14 छात्र प्रतियोगिता का शुभारम्भ रगांरगं कार्यक्रम से हुआ। प्रतियोगिता का आरम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर दीपक सचदेव ने ध्वजारोहण कर, शान्ति का प्रतीक श्वेत कबूतर तथा रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया। विद्यालय के प्राचार्य आरके रूद्र ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
केन्द्रीय विद्यालय संगठन की 22 रीजन की टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर मार्च पास्ट किया। इस मौके पर विद्यालय के राष्ट्रीय स्तर के हाकी खिलाडी ने मशाल से बडी मशाल को प्रज्ज्वलित की। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर दीपक सचदेव ने अपने उदबोधन में प्रतिभागियो का उत्साह बढाते हुये खेल को स्वास्थ्य के लिये अत्यन्त लाभदायक बताया। विशिष्ट अतिथि डा. एलएल शर्मा सेवानिवृत प्राचार्य नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद ने खेल में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियो को अपनी शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रस्सीकूद नृत्य, जुम्बा नृत्य, भारतदर्शन नृत्य प्रस्तुत किया गया। आभार प्रदर्शन उपप्राचार्या श्रीमति कविता जैन ने किया।
आज हुए मैच और उनके परिणाम
प्रतियोगिता का प्रथम मैच पटना एवं बैगलोर के बीच हुआ जिसमे बैगलोर ने पटना को 40 के मुकाबले 45 अंको से पराजित किया।
दूसरा मैच दिल्ली एवं भोपाल के बीच हुआ जिसमें दिल्ली ने भोपाल को 25 के मुकाबले 85 अंको से पराजित किया
तीसरा मैच जम्मू एवं तिनसुकिया के बीच हुआ जिसमे जम्मू ने तिनसुकिया को 24 के मुकाबले 95 अंको से पराजित किया।
चौथा मैच लखनउ एवं चैन्नई के बीच हुआ जिसमे चैन्नई ने लखनउ को 38 के मुकाबले 55 अंको से पराजित किया।
पांचवा मैच गुडगाव एवं एर्नाकुलम के बीच हुआ जिसमे गुडगाव ने एर्नाकुलम को 40 के मुकाबले 69 अंको से पराजित किया।
छटवां मैच जयपुर एवं मुम्बई के बीच हुआ जिसमे जयपुर ने मुम्बई को 54 के मुकाबले 68 अंको से पराजित किया।
सतवा मैच आगरा एवं रांची के बीच हुआ जिसमें रांची ने आगरा को 41 के मुकाबले 106 अंको से पराजित किया।
आठवां मैच गुवाहाठी एवं अहमदाबाद के बीच हुआ जिसमे गुवाहाटी ने अहमदाबाद को 70 के मुकाबले 72 अंको से पराजित किया।
नौवा मैच चंडीगड़ एवं तिनसुकिया के बीच हुआ जिसमे चंडीगड ने तिनसुकिया को 20 के मुकाबले 94 अंको से पराजित किया।
दसवां मैच हैदराबाद एवं चैन्नई के बीच हुआ जिसमे चैन्नई ने हैदराबाद को 37 के मुकाबले 67 अंको से पराजित किया।
उक्त आशय की जानकारी विद्यालय के खेल प्रभारी ललित कुमार पवार ने दी।