इटारसी। न्यूयार्ड स्थित खेड़ापति दुर्गा समिति महानगरी कॉलोनी द्वारा लगातार पांचवे हफ्ते भी मुक्तिधाम की साफ सफाई अभियान चलाया गया। रविवार को मुक्तिधाम में सफाई के साथ ही दवाई का छिड़काव भी किया गया। इस दवा से जंगली घास को नष्ट किया गया। समिति के सदस्यों ने बताया कि यह अभियान निरंतर चलता रहेगा। समिति के सदस्य रोहित यादव, पुरुषोत्तम रघुवंशी, अमन, राहुल, अभिजीत यादव, लवनीत यादव, आकाश, हर्ष कहार, अनुराग, शुभम, आकाश ने सफाई कार्य में योगदान दिया।