वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह में प्रतियोगिताएं

वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह में प्रतियोगिताएं

इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी कालेज में वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं करायी जा रही है। प्राणीशास्त्र स्नातकोत्तर विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र एवं छात्रा इकाई द्वारा पर्यावरण के संरक्षण एवं जागरूकता के लिए विचार अभिव्यक्ति, निबंध, प्रदर्शनी एवं वन्यप्राणी एवं पर्यावरण से संबंधित चल चित्र का प्रदर्शन किया। प्राचार्य डॉ. पीके पगारे ने विद्यार्थियों को जीव-जन्तुओं के प्रति करुणा, दया एवं प्रेम का व्यवहार करने प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारीडॉ. एचपी दीक्षित ने पर्यावरण संरक्षण के लिए समूह बनाकर कार्य करने उत्साहित किया। प्राणीशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सूसन मनोहर ने वन्यप्राणियों के विनाश के लिए प्रमुख कारण प्रदूषण एवं वनों का समाप्त होना बताया।
वनों एवं वन्यप्राणियों के विलुप्त होने का कारण, संरक्षण के उपाय पर प्रतियोगिता में सोफिया खान, सोफिया बानो एवं ग्लोरी निधि पन्ना ने विचार रखे। संचालन डॉ. प्रगति जोशी ने किया । निबंध प्रतियोगिता में सिमरन कौर, अपूर्वा राजपूत तथा ग्लोरी निधि पन्ना ने प्रथम, द्वितीय एव तृतीय स्थान प्राप्त किया। आज विद्यार्थियों को पर्यावरण एवं वन्य प्राणियों की जागरूकता के लिए रोचक चल-चित्र दिखाये। इन कार्यक्रमों विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया ।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!