उधना-छपरा के बीच 8 फेरा स्पेशल ट्रेन

उधना-छपरा के बीच 8 फेरा स्पेशल ट्रेन

इटारसी। दीपावली पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने की श्रंखला मंश उधना-छपरा के बीच आठ फेरा विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के पीआरओ आईए सिद्दीकी के अनुसार ट्रेन नंबर 82911 उधना-छपरा और 82912 छपरा-उधना के बीच ये ट्रेन आठ फेरों में चलेगी।
यह ट्रेन 82911 रविवार को उधना से रात 11:55 बजे चलेगी जो सोमवार को 12.05 बजे इटारसी आएगी तथा दोपहर 12.05 को रवाना होकर 3.35 बजे जबलपुर और मंगलवार को शाम 6.15 बजे छपरा पहुंचेगी। इसी तरह से 82912 छपरा से मंगलवार को सुबह 7:35 बजे रवाना होकर 10:30 बजे जबलपुर, बुधवार को रात 2.10 बजे इटारसी आएगी तथा उधना दोपहर 1.35 बजे पहुंचेगी।
यह ट्रेन रास्ते में नंदूरवार, आमलनेर, जलगांव, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, छिक्की, वाराणसी एवं बलिया स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें एक द्वितीय सह तृतीय एसी, दो तृतीय एसी, 10 शयनयान, दो सामान्य श्रेणी और दो एसएलआर सहित कुल 17 कोच रहेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!