इटारसी। आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा और भाजपा नेता पीयूष शर्मा ने होशंगाबाद तहसील के ग्राम खेड़ला, हासलपुर का दौरा कर नहरों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम हासलपुर में अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन श्री हिमानी से चर्चा कर जानकारी ली कि इस क्षेत्र के किसानों को कब तक सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
विस अध्यक्ष ने किया नहरों का निरीक्षण
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







