इटारसी क्रिकेट लीग मित्रता क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
इटारसी। गांधी मिनी स्टेडियम में इटारसी क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पिछले दिनों से चल रही इटारसी क्रिकेट लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब सिंसियर क्लब के नाम रहा। सिंध क्लब प्रतियोगिता की उपविजेता टीम रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, पूर्व क्रिकेटर कुलभूषण मिश्रा, संजय गुरयानी मो. जाफर सिद्दीकी ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरित किए।
आज फाइनल मुकाबला खेलने उतरी दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाया। सिंसियर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 216 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। टीम के कुलदीप ने शानदार 108 रन की पारी खेली। विवेक ने 72 रनों का योगदान दिया। जवाबी पारी खेलने उतरे सिंध क्लब के खिलाड़ी बहुत अधिक योगदान नहीं दे सके और पूरी टीम महज 108 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह से सिंसियर क्लब ने मैच 114 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया।
समापन अवसर पर शहर की उभरती खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इनमें अनन्या दुबे, अचल दुबे, खुशी खान, गौरव चौरे बॉलर, अतुल डागर बैट्समेन। टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने पर बेस्ट बैट्समेंन कुलदीप सिंसियर क्लब, बेस्ट बॉलर अंकित डोले इंडियन क्लब, बेस्ट कप्तान अतुल राठौर जय हिंद क्लब, फाइनल का मैन ऑफ द मैच कुलदीप सिंसियर क्लब, बेस्ट फील्डर गौरव कोहली इंडियन क्लब, बेस्ट कीपर संजय विश्कर्मा इंडियन क्लब, अचीवमेंट आफ द टूर्नामेंट रिचर्ड डिकॉस्टा, अंपायर पैनल में नन्हेंपाल, राजू तिवारी, अतुल राठौर, अमित जायसवाल संजय विश्कर्मा और आंखों देखा हाल सुनाने वाले राकेश पांडेय, स्कोरर विक्की सोनी, मैदान मेन सिद्धार्थ गायकवाड़ तथा बेस्ट तीन टीमों में इंडियन क्लब, सीएंडडब्ल्यू और जयहिंद क्लब को विशेष पुरस्कार दिया गया।