इटारसी। लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन ने आज ग्राम बाबई खुर्द के प्राथमिक विद्यालय के सभी बच्चों को स्वेटर वितरित की और साथ साथ सभी उपस्थित बच्चों के रक्त में मधुमेह की जांच की। रक्त परीक्षण का कार्य डेल्टा पैथॉलॉजी के ब्रजेश गुप्ता ने किया। 6 बच्चे ऐसे मिले जिन्हें चिकित्सीय परामर्श दिलाने शाला प्रबंधन को कहा।
इसी अवसर पर रीजन चेयरपर्सन ने गतिविधि के साथ साथ अपनी अधिकारिक यात्रा को संपन्न करते हुए कहा कि गांव में आकर स्कूल में सर्विस एक्टिविटी करना ही सच्चा लायनवाद है। इस अवसर पर वरिष्ठ लायन रवि अठोत्रा, लायन बीबीआर गॉंधी, लायन राज सैनी ने भी बच्चों तथा उपस्थित स्कूल स्टाफ, सरपंच, सचिव आदि उपस्थित थे।
क्लब अध्यक्ष मो अयूब खान ने कहा कि क्लब की सदस्य रेखा मालवीय के परिवार ने अपने पोते के जन्मदिन पर बच्चों को स्वेटर वितरण किया एवं मधुमेह जांच का समस्त व्यय बीबीआर गांधी व धर्मवीर सैनी परिवार ने वहन किया। अध्यक्ष खान, सचिव रमाकांत सैनी व कोषाध्यक्ष सर्वजीत सिंह सैनी, भारती सिंह, मनोज गुप्ता, प्रभा धारगा, विनोद चौरे आदि ने भी सहयोग किया।