इटारसी। अपने भाईयों की गिरफ्तारी की मांग लेकर जयस्तंभ पर अनशन कर रहे अनाज व्यापारी महेश मिहानी का अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। आज दूसरे दिन राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने अनशन स्थल पर जाकर महेश मिहानी से चर्चा की। वहीं पुलिस विभाग ने एक पत्र भेजकर उन्हें तलब किया। परन्तु महेश मिहानी थाने नहीं पहुंचे। महेश मिहानी की जिद है कि पहले प्रकरण का खात्मा कर उनसे कथित मारपीट करने वालों को गिरफतार करो, तभी वे अन्न, जल ग्रहण करेंगे।