इटारसी जीआरपी चोरों की तलाश में जुटी
इटारसी। पनवेल एक्सप्रेस से कानपुर से मुंबई जा रहे एक परिवार के दो बैग इटारसी स्टेशन पर चोरी हो गए। बैग में करीब 22 तौला सोना, कपड़े आदि मिलाकर लगभग 7 लाख रुपए का माल था जो अज्ञात चोर ले गए। इटारसी रेलवे स्टेशन पर दो लोग इन बैग को उठाकर बाहर जाते कैमरे में भी कैद हुए हैं। पीडि़त परिवार ने खंडवा में जाकर घटना की शिकायत दर्ज करायी जहां से डायरी शून्य पर कायम करके इटारसी भेजी गई। इटारसी जीआरपी मामले की जांच कर चोरों की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस के एसी कोच के बी 1 में मुंबई का परिवार एक विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहा था, 20 नवंबर को सुबह ट्रेन इटारसी पहुंची थी। दो अज्ञात चोरों ने इनके दो बैग चुरा लिए जिसमें 7 लाख रुपए कीमत के जेवर, नकदी और कपड़े रखे थे। जीआरपी अब शातिर चोरों को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर तलाश करने में जुटी हुई है। जीआरपी थाना प्रभारी बीएस चौहान ने बताया कि मुंबई के रहने वाले सरदार कृपाल सिंह व उनका परिवार बेटी की शादी कानपुर से करके वापस मुंबई के लिये लौट रहे थे। इसी बीच इटारसी रेलवे स्टेशन पर टेन के रुकने पर यात्री अपनी बर्थ से उठकर बाथरूम चला गया। इसी बीच दो युवकों ने उनके दो ट्राली बैग चोरी कर लिये। टे्रन के इटारसी से चलने के बाद यात्री को बैग चोरी होने का पता चला। टे्रन जब खंडवा पहुंची तो यात्री ने जीआरपी में इसकी शिकायत दर्ज कराई। वहां से डायरी इटारसी भेजी गई। जीआरपी थाने आने के बाद कृपाल सिंह और उनकी बहू जगनीत कौर को सीसीटीवी फुटेज दिखाये गये तो दो युवक उनके बैग ले जाते नजर आये। बैग में सोने की अंगूठी, नेकलेस, सोने के कंगन, झुमके रखे हुये थे।