इटारसी। ग्राम गुर्रा निवासी एक मजदूर से यहां पत्ती बाजार के पास अज्ञात बदमाशों ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसके पास रखे मजदूरी के चार सौ रुपए भी छीन लिये। मारपीट में मजदूर को सिर में चोट आयी है। उसका उपचार सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है।
घायल मजदूर रामाधार पिता रोशनलाल निवासी गुर्रा, 32 वर्ष ने बताया कि वह खेड़ा से मजदूरी करके लौट रहा था तो पत्ती बाजार में दो अज्ञात युवकों ने उसके साथ मारपीट करके पैसे छीन लिए। मारपीट से उसके सिर में चोट आयी है। उसका उपचार डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में किया जा रहा है।