इटारसी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं प्रशिक्षु आईएएस हिमांशुचंद्र ने आज दोपहर रजोन और मरोड़ा खदान से रेत लेकर आ रहे तीन डंपर को रोककर उनकी जांच की। जांच में वे ओवर लोडेड मिले। एडीओ राजस्व ने तत्काल खनिज विभाग के अधिकारियों को बुलाकर ये डंपर उनके सुपुर्द किए।
खनिज निरीक्षक संतोष सूर्यवंशी ने बताया कि तीनों डंपर में लगभग चार-चार घनमीटर रेत अधिक भरी हुई थी। डंपर क्रमांक एमपी 09 एचएच 3004, एमपी 09 एचएच-3522,एमपी 09, एचएच 9553 हैं। जिन डंपर्स की जांच की गई है उनमें दो डंपर रजोन खदान से और एक डंपर मरोड़ा खदान से इंदौर की तरफ रेत लेकर जा रहे थे। तीनों डंपर्स में ओवरलोड रेत भरी हुई थी। एसडीओ ने खनिज विभाग की मौजूदगी में पंचनामा बनाया और डंपर्स को खनिज विभाग के हवाले कर दिया। श्री सूर्यवंशी ने बताया कि इनके प्रकरण तैयार करके कलेक्टर न्यायालय में पेश किए जाएंगे।