श्रीधाम एक्सप्रेस हजरत निजामुददीन स्टेशन तक

Post by: Manju Thakur

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। नई दिल्ली स्टेशन पर प्लेटफॉम-2 पर वाशेबल एप्रान का कार्य किये जाने के कारण 45 दिन के लिये ब्लॉक किया जा रहा है। जिसके कारण 06 जनवरी 2018 तक गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-नई दिल्ली श्रीधाम एक्सप्रेस हजरत निजामुद््दीन स्टेशन पर टर्मिनेट होगी। इसी तरह 24 नवंबर 17 से 7 जनवरी 2018 तक गाड़ी संख्या 12191 नई दिल्ली-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस हजरत निजामुद््दीन स्टेशन से प्रस्थान करेगी। 7 जनवरी 2018 तक 2192/12191 जबलपुर-नई दिल्ली-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस जबलपुर-हजरत निजामुद््दीन-जबलपुर स्टेशनों के मध्य ही चलेगी।
सांची स्टेशन पर चार ट्रेनों के अस्थाई हाल्ट
इटारसी। विश्व प्रसिद्ध बौद्ध मेले के अवसर पर सांची स्टेशन पर 25 एवं 26 नवंबर को चार गाडिय़ों का 2-2 मिनट का अस्थाई हाल्ट प्रदान किया जा रहा है। मेले के अवसर पर 12615 चैन्नई-दिल्ली सराय रोहिल्ला जीटी एक्सप्रेस, 12616 दिल्ली सराय रोहिल्ला-चैन्नई जीटी एक्सप्रेस, 18237 बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सपे्रस और 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सपे्रस का अस्थायी हाल्ट रहेगा।

error: Content is protected !!