इटारसी। कालेज में पढ़ रही लड़कियों ने बिना दहेज शादी करने का संकल्प लिया। शासकीय कन्या महाविद्यालय में आज आयोजित दहेज प्रतिषेध दिवस सप्ताह कार्यक्रम में छात्राओं ने बाकायदा हस्ताक्षर करके यह शपथ ली।
नर्मदांचल वेलफेयर सोसायटी ने दहेज प्रतिषेध दिवस का आयोजन किया था। इसके अंतर्गत एक हस्ताक्षर अभियान चलाया। छात्राओं ने हस्ताक्षर करके शपथ ली कि वे बिना दहेज के शादी करेंगी। इस अवसर पर संस्था की शालिनी यादव ने बताया कि दहेज प्रतिषेध अधिनियम के प्रख्यापित दहेज प्रतिषेध नियमावली के अंतर्गत यह कार्यक्रम कराया गया। उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठन एवं जागरुक नागरिकों से निवेदन किया है कि वे दहेज मुक्त विवाह की शपथ लें। कार्यक्रम में समर्थ संगनी टीम प्रभारी शालिनी यादव, महिला डेस्क प्रभारी अंजना भलावी, परामर्श केन्द्र की रेखा मुनिया, कालेज प्राचार्य कुमकुम जैन, पायल पटेल, दीपमाला यादव, कविता खरे सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
बिना दहेज शादी करने का लिया संकल्प
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







