सेमेस्टर परीक्षा की तैयारी करना सिखाया

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में व्यक्तित्व विकास एवं कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में छात्राओं को सेमेस्टर परीक्षा की तैयारी की जानकारी दी। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन के लिए माह नवम्बर 2017 का विषय था, सेमेस्टर परीक्षाओं की तैयारी किस तरह करें?
प्राचार्य डॉ कुमकुम जैन ने छात्राओं को बताया कि परीक्षाओं की तैयारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है, समय प्रबंधन। परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं, कितने अंक किस प्रश्न के लिए निर्धारित हैं, कितने शब्दों में उत्तर लिखना है, यह सब ध्यान में रखकर समय का विभाजन करना अच्छे अंक के लिए महत्वपूर्ण है। डा. आरएस मेहरा ने बताया कि इस माह का विषय है उद्यमिता से व्यक्तित्व विकास किस तरह किया जा सकता है। वाणिज्य के अतिथि विद्वान डॉ. पुनीत सक्सेना ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश के साथ बेटियों को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे आने की जरूरत पर बल दिया। कार्यक्रम में कॅरियर मार्गदर्शन प्रभारी डॉ. श्रीराम निवारिया, एनसीसी प्रभारी मीनाक्षी कोरी, मंजरी अवस्थी, डॉ. संजय आर्य आदि उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!