विश्व एड्स दिवस पर किया जागरुकता कार्यक्रम

इटारसी। विश्व एड्स दिवस पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मप्र राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होशंगाबाद के निर्देशानुसार प्रज्ञा समिति, टीआई प्रोजेक्ट ने जन जागरुकता एवं अस्पताल परिसर में रेड रिबन का आयोजन किया। शाम को जयस्तंभ पर कैंडल जलाकर लोगों को इस बीमारी की भयावहता बताकर इससे बचने का संदेश दिया। इस अवसर पर हेमंतपुरी गोस्वामी, प्राची देशमुख, अलिशा, राधिका, निशांत यादव महेन्द्र राजपूत सविता सराठे, शांति सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
अस्पाल में हुए कार्यक्रम में अधीक्षक डॉ.एके शिवानी, डॉ. एसडी बड़ोदिया, डॉ. आरके चौधरी, डॉ. स्वाति अग्रवाल, डॉ. रिचा पहाडिय़ा, आईसीटीसी परामर्शदाता गणेश उपरारिया, प्रज्ञा समिति के प्रोग्राम मैनेजर हेमंतपुरी गोस्वामी ने सभी को रेड रिबन लगाए। लेखापाल मयूरेश साहू, सारिका ठाकुर, ऋषि यादव, निशांत यादव, पूर्वा पंजाबी सहित समस्त स्टाफ शामिल था। इस दौरान श्री गोस्वामी ने लोगों को एचआईवी एड्स जैसी भयावह बीमारी से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग में एचआईवी का संक्रमण फैलने की संभावना अधिक होती है। समाज में जागरुकता के माध्यम से ही इसको रोका जा सकता है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!