विद्यार्थियों को बताए एड्स से बचने के उपाए

इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी कालेज में संचालित एनएसएस इकाई एवं रेड रिबन इकाई के तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. पीके पगारे ने की। मुख्य अतिथि गणेश उपारिया एड्स रोकथाम के समन्वयक थे। प्राचार्य डॉ. पगारे ने कहा कि एड्स के बारे में युवा वर्ग में चेतना बहुत आवश्यक है। मुख्य अतिथि श्री उपारिया ने विस्तार से एड्स का स्वरूप, लक्षण, कारण एवं निदान को बताया। उन्होंने कहा मरीजों को रक्त चढ़ाते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। प्रयास यह रहना चाहिए कि रक्तदाता अपने रिश्तेदार अथवा जान पहचान व्यक्ति हो। विशेष अतिथि के रूप में सरकारी अस्पताल इटारसी से रितेष मानकर ने विद्यार्थियों को माइक्रो ऑर्गानिजम से बचाव के बारे में अवगत कराया। अन्य विशेष अतिथि सरकारी अस्पताल से नरेन्द्र यादव ने टीबी एवं एड्स के पारस्परिक संबंध को विस्तार से बताया एवं बचाव के बारे में भी बताया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. राकेश मेहता ने छात्र-छात्राओं को एड्स एवं एचआईवी में फर्क समझाया। इस कार्यक्रम में एनएसएस इकाई प्रभारी डॉ. एचपी दीक्षित एवं डॉ. लक्ष्मी ठाकुर, रेड रिबन क्लब के प्रभारी श्रीमती अभिलाषा बैस, प्राध्यापक डॉ. गायत्री राय, डॉ. अरविंद शर्मा एवं डॉ. मुकेश जोठे उपस्थित थे। संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ. पीके अग्रवाल ने किया। छात्रसंघ अध्यक्ष लक्ष्मी बनवारी, उपाध्यक्ष अर्जुन यादव, सचिव आकाश एवं सहसचिव रेणु दीक्षित ने अतिथियों का स्वागत किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!