ट्रेन से गुम हुई दुल्हन, प्रेमी के साथ मिली

Post by: Manju Thakur

इटारसी। 23 नवंबर 2017 को मुंबई के एक युवक के साथ सिंगरौली से शादी करके जाते वक्त गुम हुई दुल्हन इलाहाबाद में मिल गई है। उसने वहां अपने प्रेमी से 28 नवंबर को विवाह कर लिया। इलाहाबाद महिला थाने से सूचना आने के बाद जीआरपी इटारसी के अधिकारी ने जाकर दुल्हन के बयान लिए। युवती ने अपने परिजनों के साथ जाने से इनकार करके प्रेमी के साथ ही रहना मंजूर किया है।
उल्लेखनीय है कि करीब 40 बारातियों के साथ जबलपुर से पाटलीपुत्र एक्सप्रेस से जब दुल्हन मुंबई लौट रही थी, इस दौरान ट्रेन के इटारसी रेलवे स्टेशन रुकने पर ए-1 कोच में बैठी दुल्हन ने अपनी भाभी से बाथरूम जाने का कहा और लापता हो गई। काफी देर बाद भी दुल्हन नहीं लौटी तो उसकी तलाश की गई। नई दुल्हन की काफी तलाश के बाद भी जब वह नहीं मिली तो इसकी शिकायत दूल्हे ने जीआरपी थाने में दर्ज कराई थी।

error: Content is protected !!