विजेताओं की तरह किया टीम इटारसी का स्वागत

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नई दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम में आयोजित छटवी आल इंडिया दौलतराम वर्मा मेमोरियल आमंत्रण इंटर स्कूल हॉकी टूर्नामेंट में उपविजेता बनकर लौटी टीम इटारसी का आज दोपहर यहां रेलवे स्टेशन पर किसी विजेता टीम की तरह ही गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जिला हॉकी संघ और सोशल मीडिया ग्रुप अपनी इटारसी के सदस्यों ने खिलाडिय़ों और टीम के साथ गए कोच कन्हैया गुरयानी और शफीक कुरैशी को फूल मालाओं से लाद दिया।
इटारसी उपविजेता की ट्राफी लेकर पहुंचे हॉकी टीम के सदस्यों को फ्रेन्ड्स स्कूल के साथी विद्यार्थियों ने न सिर्फ फूल माला पहनायी बल्कि ढोल की थाप पर उनके साथ जमकर डांस भी किया। इस अवसर पर जिला हॉकी संघ से वरिष्ठ खिलाड़ी दीपक जेम्स, जयराज सिंह भानू, गजेन्द्र तोमर, आरिफ खान, रीतेश श्रीवास, राजेश पटवा, वसीम खान, नितिन राज, विनोद दास, साजिद मलिक और अपनी इटारसी ग्रुप से यज्ञदत्त गौर, शिवकिशोर रावत, अनिल मिहानी, मनोज मालवीय, प्रदीप रैकवार, जयकिशोर चौधरी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

error: Content is protected !!